Hyperthyroidism
थाइरॉइड ग्रन्थि गर्दन में होती है। यह श्वास प्रणली (trachea)or स्वर यन्त्र के पास लगी रहती है। गहरे लाल रंग की 25 ग्राम भार वाली ग्रंथि है। यह निम्न हॉर्मोन स्त्राव करती हे ट्राईडोथीरोनिन (T3) or थीरोक्सिन (T4), थीरोकैल्किटोनिन etc. T3 व T4 दोनों के कार्य का परिणाम एक जैसा है 1 रक्त में ग्लुकोज की मात्रा को बढ़ाता है। 2 आंतो में ग्लुकोज अवशोषण को उत्तेजित करता है। 3 प्रोटीन व वसा से ग्लुकोज के निर्माण में सहायक । 4 शरीर की सामान्य वृद्दि , कंकाल (skeleton) की वृद्दि, sexual maturation,मानसिक विकास को प्रभावित करते है। Hyperthyroidism थायराइड की एक overproduction T3 और टी -4 हार्मोन का। थायरॉयड गण्डमाला(goiter) के रूप में लक्षण, आँखें (exopthalmos) फैला हुआ, धड़कन, अतिरिक्त पसीना, दस्त, वजन घटाने, मांसपेशियों में कमजोरी और गर्मी के लिए असामान्य संवेदनशीलता। भूख अक्सर बढ़ जाती है। thyroid चिकित्सा- 1 आरोग्यवर्धिनी वटी 2 कांचनार गुग्गुल दोनों 1-1गोली दिन में तीन बार कुनकुने पानी...