चश्मा उतारने और नेत्र ज्योतिवर्धक योग

चश्मा उतारने और नेत्र ज्योतिवर्धक योग, इस योग को कुछ समय लेते  रहने से ही आखों की सभी समस्या दुर हो जाती है।
विधि :-
बडी हरड़ 10  ग्राम, बहेडा 20 ग्राम, आवंला 30 ग्राम, मूलहठी 3 ग्राम, वंशलोचन 3 ग्राम, पीपर 3 ग्राम इन सब का  अलग-अलग बनाया चुर्ण में 150 ग्राम मिश्री मिला लें ।
फिर इस मिश्रण 10 ग्राम देशी घी मिला लें ।
आवश्यकतानुसार शहद मिलाए कि चाटने अवलेह अर्थात चटनी बन जाये ।
इस अवलेह को काँच की बरनी में रख लें ।
इसे 6 ग्राम रात को सोते समय लें।

Comments

Popular posts from this blog

भस्मक रोग या अधिक खाना (OVEREATING)

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय