Vitiligo and leucoderma (सफेद दाग)
श्वित्र को आधुनिक भाषा में विटिलिगो कहते है । श्वित्र त्वचा के वर्णक (melanin pigment) के स्थानीय आभाव के कारण होता है । मूल कारण अज्ञात है परन्तु आघात, घाव के बाद या त्वचा में फफोले (जलने पर) पड़ जान के बाद जो स्थानीय त्वचा सफेद रंग की हो जाती है उसे लुकोडर्मा ( सफेद धाग ) कहते है । यह कुछ समय के बाद ठीक हो जाता है , यदि अन्दर की धातु में विकृति न हुई हो।
चिकित्सा:-
1.स्वयंभू गुग्गूल 2-2 गोली सुबह शाम
2. चोपचिन्यादि चूर्ण 3 ग्राम (आधा चम्मच)
सुबह शाम भोजन के पूर्व।
3 आरोग्यवर्धनी 3 गोली (300 mg)रात में ।
4. सोमराजि तेल दाग पर लगाने के लिए ।
1.स्वयंभू गुग्गूल 2-2 गोली सुबह शाम
2. चोपचिन्यादि चूर्ण 3 ग्राम (आधा चम्मच)
सुबह शाम भोजन के पूर्व।
3 आरोग्यवर्धनी 3 गोली (300 mg)रात में ।
4. सोमराजि तेल दाग पर लगाने के लिए ।
Comments
Post a Comment