पक्षाघात और लकवा
आयुर्वेद में 80 प्रकार के वात रोग बतलाये गए है ।
कारण :- रुक्ष, कटु, कसैले, तिक्त(कडवा) तथा शीतल पदार्थो का सेवन, कम खाने, अत्यधिक मैथुन, अधिक जागरण, मल मूत्र वेग को रोकना, चिंता, शोक-दुख, अधिक परिश्रम, व्रत उपवास अत्यधिक, अधिक सर्दी, द्रुतगामी वाहन की सवारी, रस रक्त आदि धातु का क्षय आदि कारण से वात प्रकोप होता है ।
चिकित्सा :-
1- दशमूलारिष्ट काढ़ा - 20 ml +20 ml
कुनकुना पानी
2 - अश्वगंधा चूर्ण 5 ग्राम रात्रि में
3 - वातचिंतामणि रस -5 ग्राम
प्रवाल पिष्टी -5 ग्राम दोनों को मिक्स
कर 30 पुड़िया बनाना 1-1 सुबह शाम पानी से
4 - वात गजांकुश रस 1-1दिन में 2 बार पीपल
के चूर्ण साथ ऊपर से हरड़ का काढ़ा पीवे ।
Comments
Post a Comment