मुखपाक (Stomatitis)
Stomatitis मुखपाक (मुँह के छाले)
चिकित्सा :-
1 चमेली के पत्ते, गिलोय, मुन्नका, धमासा, दारुहल्दी, हरड़, बहेड़ा और आंवला को जौ कूट कर 16 गुना पानी में उबाले आधा शेष रहने पर शीतल कर कुल्ला करे ।
2 कामदुधा रस 5 ग्राम
प्रवाल पिष्टी 5 ग्राम
मुक्त पिष्टी 5 ग्राम
इन सब की 40 पुड़िया बना कर 1-1 सुबह शाम शहद से।
3 आमलकी रसायन 3 ग्राम सुबह शाम
4 खादिरारिष्ट 15 ml + 15 ml पानी भोजन के बाद ।
Comments
Post a Comment