चहरे के दाग को चंद दिनों में ठीक करें ।


जिन औरतो के चेहरे पर दाग होते हैं, उनकी सुंदरता कुरूपता में बदल जाती हैं। इसलिये उनके रोग को दूर करना बहुत जरुरी हैं। नहीं तो उनकी चिंता अंदर ही अंदर एक रोग बन जायेगी इस रोग का उपचार बड़ा सरल है कोई भी इसे बड़े आराम से कर सकता हैं।
उपाय:- पपीते के छोटे टुकड़े काटकर उन दागों पर हर रोज दिन में चार बार मलते रहें।
एक माह में सारे दाग साफ हो जायेंगे और आप का रूप निखर आयेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

भस्मक रोग या अधिक खाना (OVEREATING)

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय