Tips for Piles (बवासीर में मस्से मोटे एवं श्वेतवर्ण है ?)
कफ प्रधान बवासीर {अर्श } में मस्से मोटे एवं श्वेतवर्ण के होते है। उनमें पीड़ा अधिक होती हो, चिपचिपे {लसदार } झागदार दस्त हो, एक बार शौच जाने पर पेट में भारीपन एवं गुड़गुड़ाहट और पुनः शौच जाने की शंका बनी रहती हो आदि लक्षणों में क्रव्याद रस को शुंठी चूर्ण और सैंधव नमक मिला मट्ठे के साथ सेवन कराने से बहुत लाभ होता है।
Comments
Post a Comment