अब बार बार पित्ती का उठना बंद करे। (Tips of Urticaria)

Urticaria is a skin problem. A rash of round, red weals on the skin which itch intensely,caused by an allergic reaction, typically to specific foods etc. पित्ती Urticaria :-
शरीर की त्वचा पर जलन या बिना जलन वाले, लाल उभार लिये, खुजली वाले चकत्ते होना पित्ती या अर्टिकेरिया कहलाता है।

पित्ती के कारणों में दवा के साइड इफ़ेक्ट, एलर्जी, कीट-पतंगों का डंक, सूरज की तेज धूप, संक्रमित पानी, बहुत ठंडी हवा लगना आदि।

जसद ( यशद )भस्म शीतपित्त नया और पुराना रोग, दोनों पर ही दी जाती है । रोग चाहे जितना उग्र हो, या धातुओ में लीन हो गया हो, जसद भस्म के सेवन से थोड़े ही समय मे दूर हो जाता है । शीतपित्त पीड़ितों को चाहिए कि कच्चा दूध, अति गरम दूध - चाय तथा अधिक मिर्च का सेवन न करें। 
साधारण गरम दूध और मर्यादित मात्रा में चाय और मिर्च मसाले ले। 
मात्रा :- १ से २ रत्ती (१२५ TO 2250 मि ग्रा ) दिन में दो बार मक्खन - मिश्री से। 
DOSE :- 125 MG TO 250 MG BD WITH BUTTER AND MISHRI.

Comments

Popular posts from this blog

भस्मक रोग या अधिक खाना (OVEREATING)

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय