दुबलापन (Thinness)

कारण:-  अधिक उपवास, वमन, विरेचन, शोक तथा मल मूत्र के वेगो को रोकना, अति मैथुन, अल्प भोजन, चिंता तथा भय आदि शरीर की कृशता (दुबलेपन ) के कारण है।
लक्षण :- 
शारीरिक शक्तिहीनता में शरीर स्वाभाविक से अधिक पतला या कमजोर हो जाता है। अत्यधिक दुबले मनुष्य को अशक्ति के अतिरिक्त अनेक प्रकार के रोग भी अपना शिकार बना लेते है।
चिकित्सा :-  
1 पीले बादाम की गिरी, निशास्ता, कतीरा तथा चीनी इन्हें समभाग मिलाकर रख लें तथा इनमें से नित्य 1 तोला दूध के साथ सेवन करें तो कृशता दूर हो जाती है ।
2 काली मिर्च 3 तोला, सोंठ 3 तोला, छोटी पीपल 6 तोला, तिल 12 तोला तथा अखरोट गिरी 15 तोला इन सब को पीस कर छान कर रख लें । फिर 1.5 सेर चीनी की चाशनी पकाकर उसमे उक्त दवाई का चूर्ण डालकर उतार लें। चाशनी के ठंडा हो जाने पर, उसमे 1 पाव शहद मिलाकर रख लें । 
4 माशा रोजाना सेवन करे ।

Comments

Popular posts from this blog

भस्मक रोग या अधिक खाना (OVEREATING)

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय