पेट दर्द ।

1. अदरक और लहसुन को बराबर की मात्र में पीसकर एक चम्मच की मात्र में पानी के साथ सेवन करने से पेट दर्द में लाभ मिलाता है |

2. एक ग्राम काला नमक और दो ग्राम अजवायन गर्म पानी के साथ सेवन करने से पेट दर्द में लाभ मिलता है |

3. अमरबेल के बीजो को  पानी से पीसकर बनाय गये लेप को पेट पर लगाकर कपडे से बांधने से गेस की तकलीफ, डकारे आना, अपानवायु निकलना, पेट दर्द और मरोड़ जैसे कष्ट दूर हो जाते है |

4. सोठ, हिंग और कालीमिर्च का चूर्ण बराबर की मात्र में मिलाकर एक चम्मच की मात्र में गर्म पानी के साथ लेने से पेट दर्द में तुरंत आराम मिलता है

5. जटामांसी, शोंथ, आंवला और काला नमक बराबर मात्र में पिस ले और एक चम्मच चूर्ण गर्म पानी के साथ सेवन करने से पेट में दर्द में आराम पहुचता है।

6. जायफल का एक चोथाई चम्मच चूर्ण गर्म पानी के साथ सेवन करने से भी पेट में दर्द मे आराम पहुचता है

7. पत्थरचट्टा के दो पत्तो पर हल्का नमक लगाकर या पत्तो के अक चम्मच रस में सोंठ का चूर्ण मिलाकर खिलाने से पेट दर्द से राहत मिलती है

8. सफ़ेद मुसली और दालचीनी को सम्भाग में मिलाकर पिस लें एक चम्मच की मात्र में पानी के साथ सेवेन करने से 2-3 खुराक में ही पूरा आराम मिल जाता है
#ayurvedic cure center

Comments

Popular posts from this blog

भस्मक रोग या अधिक खाना (OVEREATING)

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय