Hair fall (बाल झड़ रहे है, सिर्फ 10 दिन में बंद करे झड़ना ।)
आज की लाइफ स्टाइल ऐसी है कि हर किसी को बालों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसमें तेजी से झड़ते बालों की समस्या बेहद अहम है। जवानी में ही लोगों के सिर बाल गायब हो रहे हैं...। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि एक बार बाल झडऩे के बाद दोबारा आते नहीं...। लेकिन आयुर्वेद में इसका अचूक इलाज है। यू कहें कि सौ प्रतिशत कारगर है ये उपाय...। इस उपाय के करने से न सिर्फ 10 दिन के भीतर बाल झडऩे बंद हो जाते हैं, बल्कि 30 दिन के भीतर नए बाल आने भी शुरू हो जाते हैं। यदि आपको बाल झडऩे और नए बाल नहीं आने की समस्या है, तो इस उपाय को जरूर अपनाएं। इसके लिए क्या करना है, इसे बारे में हम आपको बता रहे हैं। दरअसल, इसके लिए आपको एक तेल बनाना है और उसे कैसे बनाना है तथा तेल का प्रयोग कैसे करना है, इसके बारे में ध्यान से पढ़ें और जो बातें कही गई हैं, उन्हें अमल में लाएं, तभी इस उपाय का सौ प्रतिशत लाभ मिलेगा।
बनाने की विधि...कनेर के 60-70 ग्राम पत्ते (लाल या पीली दोनों में से कोई भी या दोनों ही एक साथ, ध्यान रहे कनेर के वृक्ष में एक पीला फूल फूलता है और दूसरा हल्का गुलाबी, लेकिन पेड़ एक जैसा होता है और पत्ते भी) तोड़ लाएं। पत्तों का अच्छी तरह से सूखे कपड़े से साफ कर लें ताकि पत्तों पर जो मिटटी-धूल जमा होती है वह निकल जाए...। इसके बाद सरसो, नारियल या जैतून में से कोई भी एक लीटर तेल लें। तेल में कनेर के पत्तों को छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दें। इसके बाद तेल कों गरम करने को रख दें। जब सारे पत्ते जल कर काले पड़ जाएं, तो उन्हें निकाल कर फेंक दें और तेल को ठंडा कर के छान लें और किसी बोटल में भरकर रख लें।
रोजाना सुबह शाम हल्के हाथो से मालिश करे।
Comments
Post a Comment