ब्यूटी फेस पेक

धुप से हुई सावली त्वचा में फिर से निखार लाने के लिए नारियल का पानी, कच्चा दूध,  खीरे का रस और निम्बू का रस, बेसन और थोडा-सा चन्दन का पावडर मिलाकर उबटन बना ले । हफ्ते में दो बार करे नहाने से 1 घंटे पहले लगा ले । साँवलापन खत्म होगा, त्वचा स्निग्थ होकर उजली होने लगेगी ।


यदि चहरे पर चेचक या बड़ी माता छोटी माता या बड़ी फुंसियों के दाग़ रह गए हो तो 2 पिसे हुए बादाम और 1 चमच्च दूध और 1 चमच्च सूखे संतरे के छिलके का पावडर मिलाकर आहिस्था आहिस्था चेहरे पर मेल और कुछ देर तक रखे ।


शहद में कुछ मात्र में केसर डाल कर मिलाये इस लेप को आखो के निचे काले घेरे पर लगाये । अरंडी का तेल आँखों के काले घेरे के आसपास लगाने से काले घेरे दूर होते है 


Comments

Popular posts from this blog

भस्मक रोग या अधिक खाना (OVEREATING)

गाय के घी से दूर न रहे ।

सरसों का चिकित्सीय प्रयोग । ( Yellow sarson)