ब्यूटी फेस पेक
धुप से हुई सावली त्वचा में फिर से निखार लाने के लिए नारियल का पानी, कच्चा दूध, खीरे का रस और निम्बू का रस, बेसन और थोडा-सा चन्दन का पावडर मिलाकर उबटन बना ले । हफ्ते में दो बार करे नहाने से 1 घंटे पहले लगा ले । साँवलापन खत्म होगा, त्वचा स्निग्थ होकर उजली होने लगेगी ।
यदि चहरे पर चेचक या बड़ी माता छोटी माता या बड़ी फुंसियों के दाग़ रह गए हो तो 2 पिसे हुए बादाम और 1 चमच्च दूध और 1 चमच्च सूखे संतरे के छिलके का पावडर मिलाकर आहिस्था आहिस्था चेहरे पर मेल और कुछ देर तक रखे ।
शहद में कुछ मात्र में केसर डाल कर मिलाये इस लेप को आखो के निचे काले घेरे पर लगाये । अरंडी का तेल आँखों के काले घेरे के आसपास लगाने से काले घेरे दूर होते है
Comments
Post a Comment