सदैव युवा रहेंगे आप। (All time Young)

संपूर्ण शरीर का कायाकल्प  करे इस आयुर्वेदिक चूर्ण से, जो कि आपको देगा रोगों से लड़ने की क्षमता।
छोटी आयु में  झड़े बालो को पुनः एवं  समय से पहले हो गए सफ़ेद बालों को काला करता है।
इसके प्रयोग से ढीले दांत  मजबूत होते। हर समय चेहरे पर कांति रहती है।
{ The rejuvenation of the body to the Ayurvedic powder, which will give you the ability to fight disease. Stood at an early and age and premature hair re-grown white hair is black.Its use of loose teeth strong. Every time there is a glow to the face.}

ये चूर्ण पूजनीय आचार्य की द्वारा आजमाया और निस्वार्थ सेवा लिए प्रकाशित किया गया है ।
चूर्ण बनाने की विधि :-
१ सूखा आवला चूर्ण १०० ग्राम
२ काले तिल { साफ किये } १०० ग्राम
३ भृंगराज { भांगरा} चूर्ण १०० ग्राम
४ गोखरू चूर्ण १०० ग्राम इस सुब को बराबर मिला कर उसमें ४०० ग्राम पिसी हुई मिश्री मिला ले।
उसके पश्च्यात उसमे १०० ग्राम शुद्ध गो घृत { घी } और २०० ग्राम शहद मिला कर कांच या चीनी के बर्तन में रख लें।
एक एक चम्मच खाली पेट रोजाना प्रातः साय तीन माह प्रयोग करे।

Comments

Popular posts from this blog

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय

धेर्य पूर्वक मस्से खत्म करे !