Bronchial Asthma तमकश्वास (अस्थमा)

Respiration is the process from the first breath of new born till the last breath.
which is the sign of the life.
Asthma is a chronic disease involving the airways in the lungs.
This disease is a heterogeneous disease.
Causes of the Asthma is..
1   Respiratory Infection - Commonest factors is syncytial virus, adenoviruses, mycoplasma,                    Influenza and para influenza virus.
2  Inhaled allergens - Hypersensitivity to air borne allergy may be present in about 50% of                       Asthmatics patients.
3  Environment and air pollution
4  Exercise
5  Drugs - Beta-blocker and Non-steroidal anti inflammatory or NSAIDS etc.
6  Foods- Some food allergy is responsible for the asthmatic reactions are Milk, eggss, nuts,                     alcoholic drinks.
7  Occupation- Occupation involving wood and vegetable dusts, carding and spinning of cotton,             metal salt and plastic etc.
8  Psychological factors- Emotional factors are usually considered to be important in asthma.
9  Hormonal factors
10 Gastro- esophageal reflex.

Symptoms:-Triad of dyspnea, cough, wheezing or increase in sputum volume and viscosity.
                     sense of chest tightness. cough can occur at night or during exercise. 
                     fast heart rate etc.
In Ayurveda Bronchial asthma known as Tamaka shwasa (तमक श्वास ) 
तमकश्वास (अस्थमा)
वायु प्राणवह स्रोतों में पहुच कर गर्दन तथा शिर को जकड़ते हुए कफ का पुनः उदिरण करके पीनस रोग उत्त्पन्न करती है। कफ द्वारा  अवरुद्ध वायु कंठ में घुर - घूर शब्द के साथ अति तीव्र वेगों वाले श्वास रोग को उत्त्पन्न करती है। इस रोग में रोगी अंधकार में प्रविष्ट हुआ सा( आँखों के सामने अँधेरा ) अनुभव करता है । बार बार कफ के वेग से जब तक कफ बहार न निकल जाये रोगी बेचैन रहता है कफ निकलने पर रोगी थोड़ी देर के लिए उसे आराम हो जाता है। श्वास पीड़ित होने के कारण लेटने पर भी उसे निद्रा नही आती है, रोगी को बैठने पर कुछ आराम मिलता है । उष्ण वस्तुऍ अनुकूल होती है उसकी आँखे निकली रहती है ललाट पर पसीना होता है । उसका मुँह सूखा ,श्वास बार बार लेता है और पुनः पुनः तेजी से छोड़ता है। बादल ठन्डे जल , शीत ऋतू और कफवर्धक आहार विहार से रोगी को कष्ट  बढ़ता है ।
चिकित्सा :-
1 श्वास कुठार रस 10 ग्राम
   अभ्रक भस्म      3 ग्राम
   प्रवाल पिष्टी       3 ग्राम
   त्रिकटु चूर्ण।      5 ग्राम
  सितोपलादि चूर्ण  15 ग्राम
     इन सब को मिला कर 30 पुड़िया बनाना है भोजन के एक घंटे पहले शहद से 1-1पुड़िया
2 संजीवनी वटी  2-2 गोली कुनकुने दूध से  या कुनकुने पानी से
3 हरिद्रा खंड 1-1 चम्मच सुबह शाम ।

Comments

Popular posts from this blog

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय

धेर्य पूर्वक मस्से खत्म करे !