इस मलहम से करे मस्सो की छुट्टी सिर्फ 7 दिन में।

 
अर्शनाशक मलहम न.1
बनाने की विधि :- वर्की हरताल और सफ़ेद कत्था इन्हें 2-2 तोला लेकर खरल में घोटें । फिर 100 बार पानी धोया हुआ 8 तोला गो घृत मिलाकर मलहम बना ले ।
उपयोग:- इस मलहम को दिन में 2 बार मस्सो पर लगावे ।

                       अर्शनाशक मलहम नं. 2

बनाने की विधि :-
अफीम 3 माशा, आक का दूध 1 माशा, जायफल1 तोला तथा धुला हुआ गाय का घी 1 तोला सब को मिलाकर, खरल पीस/घोंट कर मलहम बनावें ।
उपयोग :- शौच के पश्चयात दिन में 2 से 3 बार मस्सो पर लेप को लगावे ।

Comments

Popular posts from this blog

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय

धेर्य पूर्वक मस्से खत्म करे !