प्राथमिक उपचार (primary treatment)

1 अजवाइन :-  अजवाइन को हल्का भून कर 2-3 ग्राम की मात्रा में कुनकुने पानी से या दूध से ले सर्दी, जुखाम और पेट के रोगों में लाभ मिलता है।

2 मेथी :-   मेथी, हल्दी, सोंठ तीनो को बराबर मात्रा में पाउडर  कर रख ले। 1-1 चम्मच सुबह शाम कुनकुने पानी या कुनकुने दूध से लेने पर जोड़ो का दर्द ,वात व्याधि और सूजन में आराम मिलता है।

3 इलायची:-  मुंह में छाले होने पर इलायची पीस कर शहद के साथ छालो पर लगाना फायदेमंद होता है।
         
4 काली मीर्च:- अत्यधिक खाँसी की स्थिति में 1-2 काली मीर्च मुह में रख कर चूसने पर तुरन्त आराम मिलता है।
                   

Comments

Popular posts from this blog

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय

धेर्य पूर्वक मस्से खत्म करे !