Rheumatoid Disease (आमवात)

आमवात संधिशोथ (joints pain) व शूल(pain) युक्त व्याधि है।

कारण-
विरुद्ध आहार विहार, मन्द्वग्नि, निश्चेस्ट पड़े रहना (lack of exercise),स्निग्ध आहार ले कर व्यायाम।

सामान्य लक्षण - शरीर की छोटी या बड़ी सभी संधि(joint)में तीव्र वेदना , सूजन (शोथ), कर्मनाश (loss of function),कभी कभी ज्वर (फीवर),
पीडा (pain),दाह(जलन),उत्सेध(सूजन) ।

चिकित्सा-
1आमवातारि रस 2-2 . सु. शा.
2 संजीवनी वटी 2-2-2 सु. दो. शा.
3 दशमूलारिष्ट 20 ml+20 पानी भोजन के बाद
4अश्वगंध चूर्ण 5ग्राम  सु.शा.।

अपथ्य- दूध,दही,मछली,उडद, दूषित पानी ,मल मूत्र आदि वेग रोकना,रात्रि जागरण,गुरु(भारी भोजन),शोक,आलस्य,चिंता।

Comments

Popular posts from this blog

खाने में जीरा क्यो जरूरी ?

अगले 2 वर्षों के भीतर डेंगू का इलाज शुरू करने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा: आयुष मंत्रालय

धेर्य पूर्वक मस्से खत्म करे !